Greater Noida : पांच दिन से लिफ्ट खराब,बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा की एलिगेंट विला सोसाइटी में सुविधाओं की मांग को लेकर निवासियों का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा:-  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एलिगेंट विला सोसाइटी में डी टावर में पांच दिन से लिफ्ट बंद है। रविवार को निवासियों ने लिफ्ट बंद होने विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप है कि 18 मंजिल के टावर में रहने वाले परिवार मजबूरी में सीढ़ियों से जाने को मजबूर है। ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने टावर की छत पर लकड़ी का गेट डालकर जुगाड़ से दूसरे टावर की छत पर जाकर उस टावर की लिफ्ट से नीचे जाने को मजबूर हैं। इस मामले पर निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन को शिकायत की है, इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला है। बताया जाता है कि सोसाइटी के डी टावर में 50 परिवार रह रहे हैं। इस टावर में लोगों के लिए एक ही लिफ्ट लगी है। बुधवार शाम को लिफ्ट में कुछ टेक्निकल फाल्ट आने की वजह से बंद हो गई थी, जिसके बाद निवासियों ने शिकायत की। ऐसे में प्रबंधन की तरफ से कारीगर को भेजा गया था, लेकिन लिफ्ट का उपकरण खराब होने की वजह पांच दिन से लिफ्ट बंद है। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि इस मामले पर न ग्रेनो प्राधिकरण ध्यान दे रहा है और न ही बिल्डर प्रबंधन। साथ ही स्थानीय विधायक तेजपाल नागर को भी कई बार समस्या को लेकर पत्र लिख चुके है, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई समाधान नही मिलता है। बिल्डर प्रबंधन का कहना है कि लिफ़्ट में न्यूट्रल करेंट आने से मेन डिवाइस जल गई है। ये बिजली के तारों के ग़लत रखरखाव से फाल्ट हुआ है। इसको ठीक कराया जा रहा है, पार्ट न मिलने की वजह से दिक्कत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *