NOIDA : अवैध पटाखे ले जा रहा मिनी ट्रक पुलिस ने किया जप्त


नोएडा :- दिल्ली नोएडा गाजियाबाद समित एनसीआर में वायु प्रदूषण और वातावरण की खराब स्थिति को देखते हुए सभी प्रकार के पटाखे आतिशबाजी पर प्रतिबंध है। मगर मुनाफा खोर और असामाजिक तत्व चंद पैसे कमाने के लालच में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहते हैं इसी क्रम में कस्बे के तिराहे पर मंगलवार को अवैध पटाखों से भरे मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। ये पटाखे दीपावली पर बेचने के लिए मंगाए गए थे। बरामद पटाखों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पटाखा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।


    दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे रोड की तरफ से एक पटाखे से भरा मिनी ट्रक कोतवाली के तिराहे की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें करीब 10 कार्टून में पांच लाख रुपये के अवैध पटाखे रखे। पटाखे को व्यापारी विशाल गुप्ता कस्बे में बेचने के लिए लेकर आया था। पुलिस इस बात की पूछताछ कर रही है कि पटाखे कहां से मंगाए गए थे। पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।