दौड़ में विजयी बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष पुरस्कार देकर किया सम्मानित।
ग्रेटर नोएडा:- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गौतमबुद्ध नगर के मलकपुर स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रीडा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि दौड़ में अधिक संख्या में बालक / बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि दौड़ से पहले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियो ने तिरंगा यात्रा निकाली एवं समाज सेवी मंजू नागर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया गया। गुर्जर क्लब नोएडा की अध्यक्षा संगीता ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विजेताओं खिलाड़ियों को जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी व जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। उप जिला खेल अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि यह क्रॉस कंट्री दौड़ बालिकाओं के लिए तीन किलोमीटर और बालको के लिए पांच किलोमीटर रखी गई थी, इसके साथ साथ विशेष वर्ग अंडर 14 मे भी खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया छोटे बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया और आगे भी उनके द्वारा निरंतर ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जायेगा। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मंजू नागर के द्वारा दूध वितरित किया गया। विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे, सीनियर पुरुष वर्ग रिंकू कश्यप छपरौला प्रथम, आकाश देवला द्वितीय, अभिषेक नागर कचहेरा तृतीय बालिका वर्ग मे चंचल सादोपुर प्रथम, लक्ष्मी छपरोला द्वितीय, प्रयंका दतावली तृतीय जूनियर बालक वर्ग अंडर 14 अंकित कुलेशरा प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय, आफताब तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर जूडो कोच परवेज अली, कबड्डी सुमित वेटलिफ्टिंग कोच जिनेन्द्र, रेसलिंग कोच अनुज धर्म सिंह, दानवीर आदि मौज़ूद रहे।