Independence Day in Noida : जिले भर में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

कई स्थानों पर हुआ झंडारोहण और निकली प्रभात फेरी

नोएडा:- आज पूरे जनपद में आज़ादी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह लोगों ने झंडारोहण और प्रभातफेरी के कार्यक्रम किए। सड़कों से लेकर तमाम इमारतों पर लहरा रहे तिरंगे पूरे जनपद को देशभक्ति से सराबोर किए हुए थे।

सांसद ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत:

गौतमबुद्ध नगर में सांसद डॉ महेश शर्मा ने शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंच लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सेक्टर-116 स्थित भाजपा कार्यालय में 76वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर मनोज गुप्ता जी, पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व अन्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण कर देश की आजादी के नायक-नायिकाओं को नमन किया। तो सेक्टर 48 में 110 फीट ऊंचे तिरंगे को लहराया। बोटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पीएनबी ईज़ का शुभारंभ किया,तो सेक्टर 27 ,116,गौर सिटी आदि कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

झुग्गी में बच्चों संग मनाया गया आज़ादी उत्सव:

समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने सेक्टर 16 की झुग्गी में स्थित मदरसे में जाकर झंडा फहराया और गरीब बच्चों के साथ मिठाइयां बांटकर 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। यहां निवर्तमान सचिव मुफ्ती मुबारक, ब्रह्मपाल सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

सेक्टर 37 अम्बेडकर विहार :

 आजादी के महोत्सव 75 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी अंबेडकर विहार सेक्टर 37 नोएडा पर ध्वजारोहण कार्यक्रम दलित उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया लाइब्रेरी पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनुसूचित समाज के सैकड़ों लोगों ने शहीदों को नमन किया ध्वजारोहण दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक बालक राम प्रधान और समिति के अध्यक्ष भीमराज जाटव ने किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने देश की रक्षा करने का संकल्प लिया इस मौके पर समिति द्वारा अनुसूचित समाज के मेधावी छात्र एवं छात्राओं और वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2022 मे रजत पदक विजेता पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे डॉक्टर कश्मीर सिंह जी को भी सम्मानित किया गया समिति के संरक्षक गणेश जाटव ने बताया कि आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव 75 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर-हर तिरंगा कार्यक्रम में जुड़ा हुआ है। प्रथम बार संपूर्ण समाज की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया गया और जो बच्चे दलित समाज के 90% अंक से ऊपर प्राप्त करें पलक कुरील, शिप्रा आनंद, अरुण कुमार, कुशल राज, मनीष का कौशल को पुरस्कृत भी किया इस मौके पर दलित समाज का नाम रोशन करने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2022 मैं रजत पदक प्राप्त करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे डॉक्टर कश्मीर सिंह जी को भी सम्मानित किया गया सभी ने देश के अमर शहीदों और परम पूज्य बाबा साहब को श्रद्धांजलि भी अर्पित की इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र और छात्राओं एवं समाज के बुद्धिजीवियों ने शिरकत की इस मौके पर प्रीतम सिंह सतपाल सिंह जगत सिंह अजय गौतम सौरभ चौधरी रोहित चौधरी रघुवीर सिंह एड प्रेमचंद जाटव राजकुमार मोनू दीपचंद जाटव उदयवीर सिंह राजेंद्र ठेकेदार विक्रम सिंह प्रधान चौधरी गोपाल सिंह चौधरी राजू कमल सिंह इंजीनियर राम सिंह नथौली सिंह सुखबीर सिंह बौद्ध जब रोशनी बहुत है केके भास्कर ओम प्रकाश जाटव एडवोकेट लिखी जाटव जय सिंह ठेकेदार मास्टर राजेश सुभाष आनंद सुखबीर सिंह सोहनलाल हरि भाई संतराम जाटव सुरेंद्र जाटव योगेश जाटव देवराज जाटव मोहित गौतम सभी समाज के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया ।

बच्चो को की पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित :

 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी नोएडा की युथ टीम ने डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर 63ए स्तिथ कार्यालय पर झंडारोहण कर मनाया गया।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि हमने 100 ऐसे जरूरतमंद बच्चो को ढूंढ ढूंढ के उनको पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री वितरित की।हम एक संदेश देना चाहते है कि सरकार को मुफ्त शिक्षा और उनके संसाधनों पर ध्यान देना चाहिए।इस अवसर पर प्रदीप शर्मा,बबलू पारचा, रविंदर चौहान,विपिन चौहान,अमित सील,सोनू शर्मा,रमन कुमार,मोहित शर्मा,शाहरुख खान,अनुज सिंह,सलीम खान,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस ने निकाली गौरव यात्रा:

 नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए नोएडा में आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई। पदयात्रा नोएडा सेक्टर 57 चौकी चौराहा से शुरू होकर सेक्टर 12,22 मैन रोड से अडोब चोराहा से भारत मॉल , डीएम आवास, अट्टा पीर चौक, अट्टा मार्केट से सेक्टर 29 गंगा शोपिंग कॉम्प्लेक्स से सेक्टर 37 बाबा भीम राव अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन हुआ।

 गौरव यात्रा  में गौतम बुध नगर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष दिनेश शर्मा,विदित चौधरी,पीसीसी सदस्य देवेन्द्र भाटी,पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण सिंह यादव,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल यादव,वरिष्ठ नेता विजयपाल तंवर,अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष लियाक़त चौधरी,सेवा दल कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक पंडित,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौतम अवाना,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरशोत्तम नागर,उपाध्यक्ष ललित अवाना,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनन्द शर्मा,पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा,ओबीसी ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र भाटी,एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष नवीन यादव,किसान नेता उदयवीर यादव,महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष रमेश यादव,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,महासचिव सोनू प्रधान,कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव राज कुमार प्रथम,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नागेंद्र चौधरी,नरेश कुमार झा,एसकेएस पलटा,दिनेश सिंह,ज़िला प्रवक्ता जितेन्द्र चौधरी,ज़िला सचिव उदय नागर,आदि लोग उपस्थित थे।

बिड़ला इंस्टीट्यूट में लहराया तिरंगा:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रो. डॉ. एस.एल. गुप्ता, निदेशक, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, नोएडा कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह कार्यक्रम स्टाफ सदस्यों बदरूल हक, अरविंद, आदित्य, समीर, सुभाष, चिरंजीवी कंदका, विकास कुमार, घन बहादुर द्वारा मनाया गया। ध्वजारोहण समारोह में कुछ स्टाफ सदस्यों के बच्चे भी शामिल हुए। एनिमेशन और मल्टीमीडिया के छात्र विवेक खल्को ने कार्यक्रम की फोटोग्राफी की। डॉ निकेत मेहता सहायक प्रोफेसर एनिमेशन विभाग भी थे। झंडा फहराने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने सभी को बधाई दी।

निकली भारत माता की झांकी:

आज़ादी महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा की प्रभात फेरी वेद नागर के नेतृत्व में गाँव अचछैजा पटवारी बाग से सादापुर बादलपुर दूजाना  समेत दर्जनों गाँवों में निकाली गयी। जिसमें भारत माता की झांकी प्रमुख रखी गयी साथ में क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी थाना बादलपुर भी शामिल हुए। झांकी में तमाम मोटरसाईकिल,साइकिल और पैदल लोगों ने भी शिरकत की। 

सेक्टर 34 नोएडा में बंटी मिठाई:

आज  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आरडब्ल्यूए ब्लॉक ए सेक्टर 34  द्वारा    ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आरडब्ल्यूए अध्यक्ष निखिल कुमार,  महासचिव सीएमए एम सी भारद्धाज एवम कैशियर आर के गुप्ता जी ने ध्वज को सलामी दी । ब्लॉक निवासियों ने भी बढ़चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  ध्वजारोहण उपरांत  सामूहिक राष्ट्रगान एवम मिष्ठानवितरण किया गया।

माकपा व सीटू लिया भाईचारे के संकल्प:

 अमृत महोत्सव के रूप में सीपीआई (एम), जनवादी महिला समिति, सी.आई. टी.यू. के कार्यकर्ता राम सागर, लता सिंह, पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, चन्दा बेगम, गुडिया देवी, विजय गुप्ता, धर्मपाल सिंह चौहान, हरिगुप्ता, रमाकांत सिंह, राजेंद्र गुप्ता, ओमबीर शर्मा आदि के नेतृत्व में सेक्टर- 8, नोएडा जिला कार्यालय पर झंडारोहण, राष्ट्रगान, शहीदों को श्रद्धांजलि व क़ान्तीकारी गीतों के साथ आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया। इसी तरह भंगेल फेस टू नोएडा सीटू कार्यालय पर सीटू नेता रामस्वारथ के नेतृत्व में झंडारोहण का आजादी का पर्व मनाया गया। 

ब्रह्मकुमारी ने निकाली तिरंगा यात्रा:

नोएडा ब्रह्मकुमारी की तरफ से भी आज़ादी के उत्सव में तिरंगा यात्रा निकाली गई।शहर के कई सेक्टरों में सदस्यों ने तिरंगा लहराते हुए ,देशप्रेम के लिए लोगों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *