एडीजी ने यातायात पुलिस को नोएडा ग्रेटर-नोएडा वह यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज गति से चलने वाली गाड़ियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसे को रोकने के लिए गंभीर दिखाई दे रही है एडीजी ट्रैफिक ज्योति नारायण सिंह ने यातायात पुलिस को नोएडा नोएडा-ग्रेटर व यमुना एक्सप्रेस वे तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध और तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं एडीजी ने सेक्टर 14 स्थित यातायात पुलिस ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने अधिकारियों से सड़क किनारे खड़े वाहन पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ाने के लिए कहां | प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने को कहा | शहर में 84 स्थानों पर इंटेलीजेंट मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम(ITMS) के तहत कैमरे लगने हैं | कैमरो के शुरू हो जाने पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऑटोमेटिक चालान कटने शुरू हो जाएंगे | मौजूदा समय में आईटीएमएस (ITMS) प्रदेश के 10 जिलों में यह सिस्टम लागू हो चुका है | ओवर स्पीड और स्टॉप लाइन पार करने पर भी ई चालान कट जाएगा और वाहन मालिकों के घर पहुंच जाएगा | शहर में सड़क के विभिन्न हिस्सों पर स्पीड लिमिट लिखी जाएगी उस लिमिट को पार करते ही ई चालान कट जाएगा | तेज स्पीड, सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट न पहनने वाले, सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों की तस्वीरें प्रमुख चौराहे पर लगे सर्विलांस कैमरे लेते रहेंगे | यह कैमरे वाहन के नंबर प्लेट की फोटो लेंगे जिसके आधार पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में इन लोगों को ई-चालान भेजा जाता रहेगा |

एडीजी ने डग्गामार और बिना परमिट वाली बसों पर कार्यवाही के दिए निर्दे

:- एडीजी ने बताया कि पुलिस को परिवहन विभाग के साथ मिलकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिलों और बिहार की ओर जाने वाली डग्गामार और बिना परमिट वाली बसों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए |

:- एक्सप्रेस वे पर रोककर सवारी बैठाने पर प्रतिबंध लगाया जाए

:- जिले में ब्लैक स्पॉट के मुद्दे पर एडीजी ने इनको संबंधित विभाग के साथ मिलकर खत्म करने के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *