दिवाली से 1 दिन पूर्व केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर लोगों को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल पंप एक्साइज ड्यूटी ₹5 और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 घटाई गई है। नए घटे हुए दाम 4 नवंबर दिवाली के दिन से ही लागू होंगे। जानकारों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।
लगभग हर रोज हो रहा था पेट्रोल महंगा
लगभग हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दामों से लोगों की जेब पर काफी फर्क पड़ रहा था जिससे उनका मासिक बजट भी गड़बड़ा रहा था देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। अक्टूबर माह में ही है लगभग ₹8 के आसपास पेट्रोल के दाम मैं इजाफा हुआ था कुछ शहरों में तो डीजल का दाम भी ₹100 प्रति लीटर के पार पहुंच चुका था
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक शुल्क लगाती है। पिछले साल पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क 19.98 रुपए से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया था इसी प्रकार डीजल पर शुल्क बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया था अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत सुधर के $85 प्रति बैरल पर पहुंच गई है और मांग घटिया लेकिन सरकार ने उत्पादन शुल्क नहीं घटाया था। इसी कारण पेट्रोल देश के सभी बड़े शहरों में ₹100 प्रति लीटर के पार पहुंच गया था और कई राज्यों में तो डीजल भी ₹100 प्रति लीटर के पार पहुंच गया था।
बढ़ते तेल की कीमतें के कारण सरकार से नाराज
तेल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार लगातार निशाने पर थी। विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरते हुए सवाल उठा रहा था। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुछ अहम राज्यों में मिली नाकामी के लिए महंगाई को ही जिम्मेदार माना जा रहा था। उपचुनाव नतीजों के अगले दिन ही पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का एलान कर दिया गया। ताकि जिससे लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिल सके