प्रॉपर्टी टैक्स के लिए शिविर लगाकर एमसीडी कर रही वसूली


नई दिल्ली।

दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के अपर उपायुक्त गौरी शंकर के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा करदाताओं की सुविधाओं के लिए सम्पत्ति कर संग्रह करने के लिए शिविर कैंप का आयोजन किया गया।
निगम अधिकारियों द्वारा शिविर कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य करदाताओं के लिए सुविधा प्रदान कराना है ।
इस दौरान जोन अपर उपायुक्त गौरी शंकर ने बताया कि शिविर कैंप लगाने की शुरुआत दो चरणों में की गई है। पहले शुरुआत चरण में 34 शिविर कैंपों में 767 करदाताओं द्वारा लगभग 31.37 लाख रुपये की सम्पत्ति कर जमा कराया गया, वही दूसरी चरण में 7 शिविर कैंपों में लगभग 10.84 लाख रूपये कर जमा कराए गए। इस प्रकार बीते दिनों में आयोजित करीबन 41 शिविर कैंप में लगभग 42.21 लाख रूपये का कर जमा किया गया। अपर उपायुक्त शंकर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में संबंधित सम्पत्ति कर जमा करने की अंतिम दिनांक 30 जून लास्ट है। इसके बाद 30% बिलंबित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा। सभी करदाताओं से अपील की गई है कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जोन कार्यालय पहुँचकर में भुगतान कर सकते है।