दिल्ली :- विश्व के लगभग 15 से ज्यादा देशों में हड़कंप मचा रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन | हिंदुस्तान में एंट्री ना मार सके इसके लिए सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। सरकार ने कई इंतजाम भी किए हैं। देश के तमाम हवाई अड्डों पर यात्रियों की करोना जांच सघनता से की जा रही है
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर 30 नवंबर की रात लंदन और एम्स्टर्डम से उतरे हवाई जहाज में 4 यात्री करोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है साथ ही उनके सैंपल को जीनो सिकवेंसिंग के लिए लैब भेजा गया है जिससे पता लग सके कि कहीं उनमें से कोई नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित तो नहीं।
दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर लगभग 2000 यात्रियों का हो रहा है टेस्ट
क्या है दिल्ली सरकार की शुरुआती तैयारियां
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराने का प्रबंध किया है। साथ ही दिल्ली सरकार ने संबंधित अधिकारियों और अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा है और दिशा निर्देश दिए हैं कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने को कहा है।
यहां आपको हम बता दें कि LNJP हॉस्पिटल मैं पहले से ही कोविड वर्ड बने हुए है अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए उन सभी वार्डो को खोल दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को वहां भर्ती किया जा सके
राहत की बात यह है कि अभी तक भारत मैं किसी भी मरीज में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को अलर्ट पर रखने के साथ ही कोरोना की जांच और घर घर जाकर टीकाकरण जोर देने के लिए कहा है