दिल्ली :- ओमिकॉन कोरोनावायरस के नए वैरियंट के खतरे ने पूरी दुनिया में दहशत मचा रखी है वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले डराने लगे हैं। लगातार बीते 2 सालों में कोरोनावायरस ने जो कोहराम मचाया है वह किसी से छुपा नहीं है। अब दुबारा से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों से फिर से लोगों की चिंता बढ़ रही है।
राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह के आंकड़े
अगर हम आंकड़ों की बात करें तो लगातार पिछले 1 सप्ताह से करोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं
15 दिसंबर = 57 मामले
16 दिसंबर = 85 मामले
17 दिसंबर = 69 मामले
18 दिसंबर = 86 मामले
19 दिसंबर = 107 मामले
20 दिसंबर = 91 मामले
21 दिसंबर = 102 मामले,एक व्यक्ति की मौत
यह आंकड़े निश्चित रूप से चिंताजनक है
दिल्ली में ओमिकॉन के मामले
अगर हम बात करें ओमिकॉन की तो अभी तक दिल्ली में इसके 54 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 34 LNJP हॉस्पिटल में भर्ती हैं और 17 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं
देश में कोरोना की रफ्तार
यहां अगर हम बात पूरे देश की करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5326 मामले सामने आए हैं और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकॉन के अब तक 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं
नहीं हो रहा कोरोना के नियमों का पालन
कोरोनावायरस के नए वैरियंट ओमिकॉन का खतरा तो है ही साथ मेंलॉकडाउन के बाद सभी मार्केट बाजार खुलने से लोग बेपरवाह नजर आते हैं बाजार में हम आसानी से देख सकते हैं कि कोरोना नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं जो कि एक मुख्य कारण भी हो सकता है कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का और लोग सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं