नोएडा :- बढ़ती सर्दी को देखते हुए हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्था अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरी और रात में गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर फ्री कंबल वितरण किया गया ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।सर्दी से बचने के लिए संस्था की तरफ से फ्री कंबल वितरण के साथ अलाव व सड़कों पर रात गुजार रहे बेसहारा लोगों के लिए रात में चाय वितरण की व्यवस्था भी शुरू की गई
अध्यक्ष रजनी कटारिया ने जरूरतमंदों के लिए जारी किए संस्था के संपर्क नंबर
हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष रजनी कटारिया ने कहा कि गरीबों की निरंतर सेवा करना व जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है साथ ही उन्होंने संस्था की तरफ से किसी भी समस्या के निदान के लिए दो नंबर जारी किए ( 9213335322,8851840512 )
नंबर जारी करते हुए रजनी कटारिया ने बताया कि अगर किसी को भी अलाव, कंबल और चाय की जरूरत है तो ऊपर दिए गए दोनों नंबरों में से किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। तत्काल हेल्पिंग हैंड्स समाज सेवी संस्था की टीम समस्या का निस्तारण करेगी