स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार की तलाश में लगाई गईं पुलिस की 10 टीमें

नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। गुरुवार दोपहर स्वाति मालीवाल के घर पहुंच कर पहले दिल्ली पुलिस ने उनके बयान लिए और विभव कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की। सूत्रों की माने तो स्वाति का मेडिकल भी कराया गया। इन तमाम औपचारिकताओं के बाद गुरुवार को ही देर रात दिल्ली पुलिस की एक टीम विभव कुमार के घर पहुंची। हालांकि, विभव के घर पर केवल उनकी पत्नी मौजूद थीं, वह वहां नहीं मिले।

लगाई गईं 10 टीमें:
सूत्रों की माने तो विभव के घर पर न मिलने पर पुलिस ने CCTV भी खंगाले। यही नहीं देर रात ही पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है , जिसमें से 4 टीम उनकी लोकेशन पता करने में जुटी हैं। दिल्ली पुलिस ने विभव की तलाश तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि विभव को लखनऊ में केजरीवाल के साथ भी देखा गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि विभव कुमार इंडिया गठबंधन की रैली के लिए महाराष्ट्र गए होंगे।