लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगी

गाजियाबाद में कंस्ट्रक्शन कारोबारी से कहा- मिलकर चलेगा तो फायदे में रहेगा

गाजियाबाद।

गाजियाबाद में एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी से लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी को धमकी दी गई कि अगर मिलकर चलेगा तो फायदे में रहेगा। पीड़ित ने इस संबंध में थाना शालीमार गार्डन में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में पता चला है कि मोबाइल नंबर का कोड पुर्तगाल का है।

पुलिस मानकर चल रही है कि आरोपियों ने वर्चुअल नंबर के जरिए ये कॉल की होगी। इस संबंध में वॉट्सऐप से जानकारी मांगी गई है, ताकि आरोपी का आई पी एड्रेस ट्रेस हो सके। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक निवासी सुधीर मलिक कंस्ट्रक्शन कारोबारी हैं। सुधीर ने बताया- 20 सितंबर की शाम पौने 7 बजे मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पहले नाम पूछा, फिर हाल-चाल पूछा। फिर कहा कि आपके लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है, लो भाई से बात करो। मैंने पूछा कि कौन बोल रहे हो। इस पर कॉलर ने कहा- दो करोड़ रुपए तैयार करो, कल दोगे और इसे मजाक या स्केम ना समझो, कॉल रिकॉर्ड कर लो। मैंने कहा कि भाई आपकी इन्फॉर्मेशन सही नहीं है। मैं बहुत छोटा आदमी हूं। इतने पैसे मेरे पास नहीं हैं।

आप पता कर लो। मैं इतना बड़ा आदमी नहीं हूं। आखिर में कॉलर ने कहा कि मिलकर रहेगा तो फायदे में रहेगा। इतना कहकर उसने कॉल काट दी। सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने कहा- उक्त प्रकरण में थाना शालीमार गार्डन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए साइबर और सर्विलांस टीम का गठन कर दिया गया है। शीघ्र घटना का विधिक अनावरण किया जाएगा।