नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। इस बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आप के विधायक पहुंचे थे। मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून और राजेश गुप्ता भी सुनीता केजरीवाल से मिले। इस दौरान सभी आप विधायकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें।
दिल्ली में आप के पास कुल 62 विधायक हैं। इनमें से आप के 55 विधायकों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। वहीं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। इसके अलावा 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं।
सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया, “आज सभी विधायकों ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। हर मुश्किल घड़ी में वे केजरीवाल के साथ हैं।”