बेरहम मां ने दरांती से काट डाली बेटी, इस वजह से बनी हैवान

हापुड़।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर में रविवार को हुई छह वर्षीय बच्ची काव्या की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मां सुरेखा ने ही दरांती से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। जांच में अहम सुराग मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुरेखा के सगे भतीजे अंकित के साथ संबंध थे। काव्या ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
काव्या की रविवार शाम हत्या करने के बाद शव खंडहर में फेंक दिया गया था। फोरेंसिंक टीम को जांच के दौरान कई अहम सुबूत मिले। घर और खंडहर तक खून के छींटे पड़े थे। जिसके बाद टीम ने एसपी अभिषेक वर्मा की अगुवाई में पूरे घर की गहनता से जांच की। रसोईघर में ताजा चौका लगाया गया था। पूरे घर को धोया गया था। केमिकल से जांच की गई तो घर में रसोई, कमरे और नाली में खून मौजूद मिला। दरांती को भी बरामद कर लिया गया। इसके द्वारा आधार पर पुलिस ने मृतक बच्ची की मां सुरेखा, ताई, तहेरे भाई अंकित को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो सुरेखा और अंकित ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।