नई दिल्ली।
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में गुरुवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सात फायर टेंडर को मौके पर रवाना कर दिया। फिलहाल, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एम्स में आग लगने की सूचना फायर सेवा विभाग को फोन कॉल के जरिए मिली। सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दिल्ली एम्स में आग लगने की ये घटना सुबह छह बजे के आसपास की है। दिल्ली एम्स निदेशक कार्यालय के दूसरी मंजिल के गेट नंबर 2 टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी। आग की इस घटना में डायरेक्टर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फर्नीचर, फ्रिज और ऑफिस रिकॉर्ड जलने की सूचना है। अभी तक इस मामले में किसी के घायल होने या हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं लगा है।