दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी का अनिश्चतकालीन धरना


नई दिल्ली।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी द्वारा फीस में वृद्धि करने के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया है और फैसले को वापस लेने की मांग की है। छात्र संघ के सदस्य लॉ सेंटर के कैम्पस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका दावा है कि विभाग ने पिछले सेमेस्टर से बढ़ी हुई फीस को लागू कर दिया है। हालांकि इस मुद्दे पर लॉ फैकल्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पहले स्टूडेंट्स को 4900 रुपये वार्षिक फीस जमा करानी होती थी जिसमें परीक्षा फीस भी शामिल था। हालांकि, पिछले सेमेस्टर से स्टूडेंट्स को 6010 रुपये वार्षिक रूप से जमा कराना होता है और इसके अलावा 1100 रुपये परीक्षा फीस अलग से जमा करनी होती है। यह दावा एबीवीपी ने किया है।