Amarnath Yatra 2022 : नोएडा के कई दर्शनार्थी अमरनाथ में फसे, 2 लोग लापता


नोएडा :- शुक्रवार शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद जो पानी का सैलाब आया उसमें गौतमद्ध नगर के दो दर्शनार्थी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि यात्रा रोके जाने से कई सौ दर्शनार्थी जगह-जगह फस गये हैं। कई दर्शनार्थियों ने बालटाल और पंचतरणी में बने शिविरों में शरण ली है। जिसको को लेकर उनके परिवार वालों में चिंता और बेचैनी है।

सिर्फ एक फोन का इंतजार

जिन परिवार के सदस्यों फोन से संपर्क हो गया है वे राहत महसूस कर रहे है और जिनका संपर्क नहीं हो पाया है उनकी चिंता की स्थिति बनी हुई है । नोएडा के निठारी में रहने वाले प्रमोद शर्मा, सरफाबाद के हरिओम, मोरना के अशोक शर्मा, ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव के प्रेम शर्मा और चमन शर्मा ने फोन पर अपने कुशल होने की जानकारी परिवार वालों को दी तो परिवार वालों ने राहत की सांस ली। वहीं नोएडा के चौड़ा गांव की करतार शर्मा और विक्रम शर्मा दर्शन कर लौट रहे थे, लेकिन दोनों अब लापता बताए जा रहे हैं। इससे परिजनों में चिंता की स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *