नोएडा :- नोएडा सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के बाहर किस लंबे समय से धरना दे रहे हैं। उसके बाद भी अपनी मांगे पूरी न होने की वजह से आज किसान नेता सुखबीर खलीफा के बुलावे पर 100 से ज्यादा गांव के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर ताला जड़कर प्राधिकरण के अफसर को दफ्तर में ही कैद कर दिया। इस बीच ताला झड़ने को लेकर किसान और पुलिस कर्मियों के बीच टी की नोकझोंक भी देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक इस स्टिकी नोक झोक में किसान नेता सुखबीर खलीफा जख्मी हो गए हैं। किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। किसानों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। नोएडा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण को छावनी में तब्दील कर दिया है। हम आपके यहां यह भी बता दे कि इससे पहले भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने वीडियो जारी कर किसानों से नोएडा प्राधिकरण पर आने का आवाहन किया था।