Anjana welfare society : भारतीय शास्त्रीय संगीत ने दी दिव्यांगता को शक्ति

Desk report :- अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने 29 अक्टूबर को कला महोत्सव का आयोजन किया जिसमें दिव्यांग बच्चे एवं शास्त्रीय कला जगत के सितारों ने प्रस्तुति दी,
दिव्यांग बच्चे की प्रस्तुति इतनी शक्ति सुन भावुक हो गए थे दर्शक ।


फिर सलवान पब्लिक स्कूल छात्रों ने प्रस्तुति दी नृत्यम कथक केंद्र के छात्र जो कि प्रख्यात कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ के द्वारा तैयार किया हुआ शुद्ध कथक रूप में कृष्णनायन था ।
यह कार्यक्रम अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने पावरग्रिड ऑडिटोरियम सेक्टर 43 में आयोजित किया था जो कि विगत 20 दिनों से चलने वाली कार्यशाला ओं का अंतिम दिन था कार्यक्रम में वर्कशॉप के प्रतिभागियों ने वर्कशॉप में जो कुछ भी सीखा उसका कला प्रदर्शन किया साथ ही साथ गुरु शिष्य परंपरा के माध्यम से गुरु को जोड़ा गया जिसमें पंडित चेतन जोशी जिन्होंने शुद्ध पारंपरिक तरीके से विभिन्न रागों के द्वारा बांसुरी को सुनाया उसके बाद सार्थक कुमार ने तबले पर विभिन्न तालों एवं लय की गति को कविता मोहंती ओडिसी नृत्य में दुर्गा की नृत्य नाटिका की


पंडित चेतन जोशी ने वादन में मीड, लयकारीको ,तान,सुनाया और अंत में छठ के लिए गीत गाया उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत अपने शिष्य अंजयय जोशी के साथ भी प्रदर्शन किया तबले पर उनका साथ दिया पंडित मनोज श्रीवास्तव मैं उनका साथ निभाया।

मनीष कुलश्रेष्ठ ने बताया
संस्था के अध्यक्ष मनीष कुलश्रेष्ठ ने बताया कि संस्था 10 वर्षो से निरंतर कार्यत है भारतीय कला संस्कृति को लोगो को तक पहुंचाने के लिए।

हमने जो भी विगत 20 दिनों में कराया था वहां आज छात्रों ने प्रदर्शित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव डी सुरेश द्वारा की गई एवं उमेश कुमार जी जोकि आईसीएचआर के सदस्य सचिव है उनकी रही।


इस कार्यक्रम को जिन संस्थानों का सहयोग थे ओएनजीसी लिमिटेड, गेल , इंडियन ऑयल, पावरग्रिड, एनटीपीसी, पीएफसी।