31 October 2022 Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 31 अक्टूबर 2022दिन सोमवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु शरद ऋतु
मास अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)पक्ष शुक्ल पक्ष
तिथि सप्तमी 01:11 तक तत्पश्चात अष्टमी नक्षत्र उत्तराषाढा 04:15 तक तत्पश्चात श्रवण
योग धृति 16:13 तक तत्पश्चात शूल करण गर 14:18 तक तत्पश्चात वणिज 01:11 तक तत्पश्चात भद्रा
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 07:39 से 09:02 तक
सूर्योदय 06:15सूर्यास्त 17:24

NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 4 में जन्म लेने वाले बेहद चतुर और कुशल कूटनीतिज्ञ होते हैं. बहुत आसानी से हालात को अपने पक्ष में करने के माहिर होते हैं. इसी कारण इन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो जाती है. ये अपने काम से दूसरों को प्रभावित कर लेते है. इनके अंदर घमंड की भावना भी होती है.मूलांक 4 में जन्म लेने वालों जातकों को अपने कैरियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. स्वभाव से लोग बहुत ईमानदार और विश्वसनीय होते हैं. अपने वादे के पक्के होते हैं. यह लोग कठिन परिस्थितियों का भी बड़ी कुशलता से मुकाबला करते हैं. मूलांक 4 वाले प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, तकनीकी विशेषज्ञ, व्यापारी तथा सफल राजनीतिज्ञ हो सकते हैं. इनमें योग्यता और क्षमता होती है. यह लोग अपनी अलग पहचान बना लेते हैं।

शुभ दिनांक : 4,13,22,31शुभ अंक : 1,2,4,6,8
शुभ माह : 2,4,6,8,12शुभ वर्ष : 2029, 2036, 2039 2045
ईष्टदेव : भगवान शिव बटुक भैरव शुभ रंग : सफेद क्रीम पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
अंक 4 के लिए 2022 का वर्ष व्यापार के लिए बहुत सावधानी की बात करता हैं, इसलिए आप ज्यादा चालाकी से कार्य नहीं करे नहीं तो कहीं फंसने के आसार भी बन रहे हैं। आपका अपना व्यापार आपके वित्त को प्रभावित करेगा और आप किसी तरह के कर्ज़ में उलझ सकते हैं। अगर आपका कार्य डिज़ाईनिंग या सौंदर्य से जुड़ा हैं तो उसमे आपको विशेष रुप से लाभ की प्राप्ति होगी। आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए सभी सम्भव प्रयास करेंगे लेकिन अगर आपका कार्य पार्टनरशिप में हैं तो आप विशेष रूप से सावधानी रखें। नौकरी करने वालों को इस वर्ष मनचाहे पद की प्राप्ति होगी और जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उनकी भी कामना पूर्ति होगी। जुलाई से अक्टूबर के मध्य आपका कार्य स्थान पर अपने ही साथ कार्य करने वाले कर्मचारी के साथ मतभेद हो सकता हैं जो आपके लिए प्रतिष्ठा की हानि का कारण बन सकता हैं इसलिए सावधानी रखें।