August 28 is the last day of Twin Towers : 28 अगस्त है ट्विन टावर का अंतिम दिन

सुबह 7 बजे छोड़ना होगा पड़ोसियों को घर 

नोएडा:- नोएडा के सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर का आखिरी दिन तय हो ही गया। अब 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे दोनों टॉवरों का ध्वस्तीकरण होगा। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण ने बाकायदा सूचना जारी कर बताया है कि इस दिन ध्वस्तीकरण के दौरान दोपहर 2.15 से 2.45 तक नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बंद रहेगा। नोएडा अथॉरिटी का इवैक्युएशन प्लान के अनुसार ट्विन टावर के दोनों तरफ की सोसायटी के निवासियों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक अपना घर छोड़ना होगा। ज्ञात हो कि  इस टावर के दोनों तरफ की सोसाइटी में 1396 फ्लैट हैं। इतना ही नहीं पड़ोस के रेजिडेंट्स को अपनी गाड़ियां भी परिसर से बाहर निकलना होगी। अगर किसी के पास एक से ज्यादा भी गाडियां हैं तो उनकी पार्किंग की व्यस्था अथॉरिटी करेगा, वहीं ट्विन टावर के चारों ओर एक्सक्लूजन जोन बनाया गया है। इसके आगे जाने की इजाजत किसी को नहीं होगी, वहीं आपातकालीन सेवा के लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस ट्विन टावर के सामने अथॉरिटी के पार्क वाली सड़क पर मौजूद रहेंगे।

एक टॉवर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा:

सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने के लिए एडिफिस कंपनी ने सियान टावर में चार्जिंग प्रक्रिया विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और एपेक्स टावर में चार्जिंग का काम 24 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसे लेकर एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने जानकारी दी कि दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम 13 अगस्त से शुरू हुआ था। मेहता ने कहा कि पिछले पांच दिन में एपेक्स टावर की तीन मंजिल के साथ ही सियान टावर में 10 ‘प्राथमिक’ और सात ‘द्वितीयक’ मंजिल पर विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। बताया गया है कि जैसे-जैसे नीचे के फ्लोर की चार्जिंग शुरू होगी, वहां विस्फोटक की मात्रा ज्यादा लगेगी। इस तरकी के नीचे की मंजिलों पर चार्जिंग प्रक्रिया में अधिक समय लगेगा। अधिकारियों का कहना है कि भले ही विस्फोट में कुछ सेकेंड लगेंगे, लेकिन उसके बाद लगभग 10-15 मिनट तक आस पास धूल फैले रहने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *