✍🏻 योगेश राणा
नोएडा :- प्रदेश के मुखिया सीएम ( chief minister) योगी आदित्यनाथ नोएडा पहूचे। सीएम योगी के पहुंचने पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी का हेलीपैड पर फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत किया। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया-2024 के शुभारंभ के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतमबुद्ध नगर आएंगे।इसकी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ व्यवस्थाओं को परखने और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले के विकास को लेकर के समीक्षा बैठक भी करेंगे। खास बात यह रही कि सीएम का हेलीकॉप्टर सीधे जेवर एयरपोर्ट पर उतारा गया और यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के काम की रूपरेखा को परखा और तय समय सीमा में निर्माण को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
आज की रात सीएम योगी गौतम बुद्ध नगर में ही डालेंगे अपना डेरा…
.बता दें कि रात में सीएम योगी आदित्यनाथ जीबीयू में ही ठहरेंगे और इस दौरान वह तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर वह अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर के मेरठमंडल के सभी कप्तान और कमिश्नर के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।