नई दिल्ली।
एक तरफ जी 20 की बैठक को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर तो दूसरी तरफ अचानक हुआ ट्रेन हादसा दिल्ली में हड़कंप का कारण बना। हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन में सवार सभी सवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को होना है। यहीं पर विदेशों से आये मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वर्तमान में जी20 सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है।
यह घटना रविवार सुबन की है। पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक कोच पटरी से उतरी। यह हादसा डाउन मेन लाइन पर हुआ है।
डीसीपी रेलवे के मुताबिक दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।