नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कथित तौर पर ढांचागत खामियों को लेकर दिल्ली नगर निगर (एमसीडी) के हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया। एमसीडी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। मेयर के इस फैसले के बाद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एमसीडी के एक अधिकारी के अनुसार महापौर द्वारा अस्पताल का औचक दौरा करने के दौरान कोनों और गलियारों में अंधेरा, बुनियादी स्वच्छता की कमी, कूड़े के ढेर और अंधेरे तथा गंदे शौचालय जैसी कई बुनियादी ढांचागत कमियां पाईं गईं। जिसके बाद महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ढांचागत खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनके निर्देश पर की गई कार्रवाई की स्थिति का पता लगाने के लिए फिर से अस्पताल का दौरा करेंगी।