Biggest ever fake passport racket busted in Delhi, 5 arrested : दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली:-  दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट ने जाली पासपोर्ट और वीजा रैकेट के गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के पास से पुलिस को से 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये दिल्ली में फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने वाला इंटरनेशनल गिरोह है।

विस्तृत जानकारी देते हुए  दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट की डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चीनी,ऑस्ट्रेलिया,अमेरिकी और अन्य देशों के वीजा सहित 325 फर्जी पासपोर्ट और 175 से अधिक फर्जी वीजा बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान 1200 से अधिक रबर स्टैंप, 77 बायो पेज, 12 प्रिंटर, पॉलीमर स्टांप मशीन, अल्ट्रा वायलेट लाइट मशीन भी बरामद की गई। पुलिस इसे अबतक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट और वीजा रैकेट बता रही है। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट का मास्टर माइंड जाकिर वेबसीरीज में पैसे इन्वेस्ट करता था। बता दें कि

एक हफ्ते पहले भी फर्जी पासपोर्ट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *