Delhi News : बृजभूषण शरण सिंह राहत, अब सुनवाई 1 सितंबर को



नई दिल्ली :- दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मामले की सुनवाई 1 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
आपको बता दें कि विनेश फोगाट और साक्षी मलिक और अन्य नामी पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगातार कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था।
हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से जो चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई थी। उसमें कहा गया था कि बृजभूषण की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। बृजभूषण ने पुलिस के निर्देशों का पालन किया है और वो जांच में शामिल हुए है। साथ ही दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि बृजभूषण सिंह ने बयान दिया है कि वो कभी पहलवानों से अकेले में नहीं मिले।