दिल्ली शिक्षा विभाग ने हटाई ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’


नई दिल्ली।
शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा के बाद प्रमोट किए जाने की नीति में बदलाव करते हुए नो डिटेंशन पॉलिसी को हटा दिया है। जिसके बाद अब एकेडमिक ईयर 2023-24 से पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को उनके वार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के इस बदलाव के बाद अब दिल्ली के सभी निजी, सरकारी सहायता प्राप्त, निगम और कैंटोनमेंट बोर्ड के पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया गया है।
इन कक्षा के छात्रों को अब उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों की तरह ही वार्षिक परीक्षाएं देनी होंगी। जिनमें अनुत्तीर्ण होने पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। हालांकि, ऐसे विद्यार्थियों को दो महीने बाद फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके बाद भी अगर वो उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें ‘एसेंशियल रिपीट’ श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे में उन छात्रों को फिर से उसी कक्षा में पढ़ना होगा।