DELHI : स्कूल में मिर्ची स्प्रे लीक,22 छात्राएं बेहोश


नई दिल्ली :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्‍कूल में बर्थडे पार्टी के दौरान 22 छात्राओं की अचानक बेहोश होने की घटना सामने आई है। छात्राओं के बेहोश होते ही छतरपुर सरकारी स्कूल में अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में छात्राओं की तबीयत बिगड़ने और बेहोश होने पर उन्‍हें अस्‍तपाल में भर्ती कराया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहा कि छात्राओं की निगरानी बारीकी से जारी है।
दरअसल, एक दिन पहले दिल्ली के छतरपुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर की बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी के दौरान अचानक एक मिर्च स्‍प्रे लीक हो गया। मिर्च स्प्रे लीक होते ही छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। इस घटना में 22 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की चर्चा है। मिर्च स्प्रे लीक होने के बाद छात्राओं ने आंख जलने, जी मिचलाने, उल्टी लगने और सिर चकराने की टीचर्स से शिकायत की। कुछ छात्राएं तो मौके पर बेहोश भी हो गईं । इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि यह घटना उस समय की है जब छतरपुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षिका का जन्मदिन मनाया जा रहा था। कक्षा में उस समय छठीं से नौवीं की छात्राएं भी जन्मदिन मना रही थीं। बर्थडे कार्यक्रम के दौरान ही शिक्षिका के पर्स में रखा मिर्च स्प्रे दब गया। मिर्च स्प्रे लीक होते ही छात्राओं को बेचैनी होने लगी।
डिप्टी एजुकेशन डायरेक्टर अशोक कुमार त्यागी ने इस घटना के बारे में बताया कि सूचना मिलते ही बच्चों को सफदरजंग अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षिका अपने बैग में मिर्ची स्प्रे की कैन ले जा रही थी, जो गलती से लीक हो गई। विभागीय अधिकारी छात्राओं के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रही है।