Coromandel Express Train Accident : ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा, अब तक 70 से ज्यादा की मौत 350 से ज्यादा घायल

Desk Report :- कोरोमंडल एक्सप्रेस  ट्रेन शुक्रवार की शाम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी में इन डिब्बों की संख्या लगभग 17 बताई जा रही है। हादसे में अबतक 70 लोगों की मौत हुई है जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक इन डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग जी राहत कार्यों में जुट गए हैं। ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता के शाल‍िमार रेलवे स्‍टेशन के शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 30 म‍िनट पर रवाना हुई थी। इस ट्रेन को शन‍िवार शाम करीब पांच बजे चेन्‍नई पहुंचना था।

क्या था कोरोमंडल एक्सप्रेस का रूट

कोरोमंडल एक्सप्रेस का नंबर 12841 है। यह ट्रेन बंगाल, ओड‍िशा, आंध्रप्रदेश और तम‍िलनाड़ से होकर चलती है। हर द‍िन चलने वाली इस ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं।

कब कहां और कितनी ट्रेन के बीच हुआ हादसा

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम रेल हादसा हुआ। हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। यहां हम आपको बता देंगे की इस भयानक हादसा मे कुल तीन ट्रेनों में टक्‍कर हुई। इसमें दो ट्रेन और एक मालगाड़ी है।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया

इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन को भारी नुकसान पहुंचा। लगभग पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई। इसमें कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।

कोरोमंडल ट्रेन हादसे के पीड़‍ितों की मदद का ऐलान

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

इमरजेंसी कंट्रोल नंबर जारी

हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के मालगाड़ी से हुई टक्कर में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है और अभी आंकड़ा और भी बढ़ सकता है । हादसे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. 033-26382217,89720739325, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 पर संपर्क किया जा सकता है।