नई दिल्ली :- दिल्ली में कोरोना एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली स्तिथि में आता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से राजधानी में हर दिन कोरोना के 1500 के करीब केस सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण की दर भी लगातार बढ़ रही है। इस कारण से एक बार फिर दिल्ली के चार जिले रेड जोन बन गए हैं। दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में पूर्व, मध्य, दक्षिण और उत्तर पश्चिम जिले में 10 प्रतिशत से ऊपर का औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया। इनमें दक्षिणी जिले में लगातार अधिकतम पॉजिटिविटी दर देखी गई है, हालांकि पूर्वी जिले में भी पॉजिटिव रेट में भारी उछाल देखा गया है।
क्या कहते है आंकड़े?
पिछले आंकड़ों की बात की जाए तो सात दिनों में दिल्ली के लिए औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत था,जबकि जून के दूसरे सप्ताह में यह 3.79 प्रतिशत और पहले सप्ताह में 2.17 प्रतिशत रहा था। जून के पहले सप्ताह के दौरान सभी जिले 5 प्रतिशत की औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट के साथ ग्रीन जोन में थे। दिल्ली में 21 जून को पॉजिटिविटी रेट 7.22 % के साथ कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई है।