पढ़िए,आज 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग 

डॉ. भूपेंद्र मिश्र ज्योतिषाचार्य

दिनांक -18 जुलाई  2022

दिन – सोमवार 

विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)

शक संवत -1944 तो

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ऋतु

मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)

पक्ष – कृष्ण पक्ष

तिथि – पञ्चमी प्रातः 08.54 तक तत्पश्चात षष्ठी 

नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद 12:24 तक तत्पश्चात उत्तराभाद्रपद 

योग – शोभन 17:49 तक तत्पश्चात अतिगण्ड

करण- तैतिल 08:54 तक गर-20:15 तत्पश्चात वणिज 

अयन ,:सूर्य दक्षिणायन 

राहुकाल –  7:18 से 9:01 तक

राहु काल वास उत्तर पश्चिम में

सूर्योदय – 05:35

सूर्यास्त – 19:20

चन्द्रोदय – 22:58

चन्द्रास्त -10:19

दिशाशूल – पूर्व  मे

आज का राशिफल:

मेष ,(Aries)

आज आप किसी मानसिक समस्या से ग्रसित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को सफल होने के लिए ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। किसी नए निवेश को सोच विचार कर करना बेहतर होगा।दिया हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है।

वृष (Taurus)

आज  आपका दिन सकारात्मक रहेगा। कोई नुकसान होते होते बचेगा। जीवनसाथी के द्वारा कोई ऐसा कार्य किया जाएगा, जिससे आपका सम्मान बढ़ेगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। आज कहीं पर आप धन निवेश कर सकते हैं ,जो आपके लिए लाभदायक होगा।

मिथुन (Gemini)

आज के दिन आप उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे ।परिवार में कोई धार्मिक उत्सव का आयोजन हो सकता है। व्यापार क्षेत्र में कुछ नई तकनीकी का प्रयोग कर सकते हैं। धन कमाने के नए स्रोत आप निर्माण करेंगे । संतान के भविष्य संबंधित कुछ धन खर्च कर हो सकता है।

कर्क (Cancer) 

आज के दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी, जो बेहतर भविष्य निर्माण में सहायक होगा। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों को सावधान रहना होगा,क्योंकि विरोधी उनको परेशान कर सकते हैं । संपत्ति संबंधित कोई विवाद सुलझ सकता है । संतान पक्ष कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिससे आप परेशान हो सकते हैं ।विद्यार्थियों का अध्ययन में आज मन लगेगा।

सिंह (Leo)

 आज के दिन किसी मित्र के साथ मिलकर के व्यापारिक निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। माताजी से किसी कारण बहस हो सकती है इससे बचे आप। भवन संपत्ति में मरम्मत संबंधित कुछ कार्य हो सकता है। मन में कुछ नवाचार करके आप आगे की योजना बनाने में सफल होंगे।

कन्या (Virgo)

आज आप अधिक व्यस्तता पूर्ण दिन व्यतीत करेंगे। किसी कार्य से आपको धन लाभ होगा।  जल्दबाजी में किए गए निर्णय आपके कार्य को लटका सकते हैं परिवार में किसी को नौकरी प्राप्ति के योग हैं। जिस कारण से परिवार का वातावरण सुखद रहेगा जीवनसाथी के लिए कोई नया व्यवसाय करने पर  विचार विमर्श कर रहे हैं। उसके लिए लिए दिन  बेहतर रहेगा।

तुला (Libra )

आज का दिन आप को उन्नत दिलाने वाला होगा । आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।  अविवाहित जातकों के जीवन में कोई खुशखबरी आ सकती है। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं ,उन्हें कोई नई सूचना प्राप्त हो सकती है । किसी वरिष्ठ सदस्य पूछ कर निवेश करें। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए बेहतर अवसर प्राप्त हो सकता है ।

वृश्चिक (Scorpio)

आज आप काफी संघर्षपूर्ण दिनचर्या व्यतीत करेंगे। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही कामों में सफलता  मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। जिससे भविष्य में आप लाभ कमाने में कामयाब होंगे। परिवार के साथ किसी मांगलिक उत्सव पर जा सकते हैं, परंतु रास्ते में वाहन इत्यादि के खराब होने पर आपका धन खर्च हो सकता है। आज आप बहुत महत्वपूर्ण कार्य किसी दूसरे पर डाल सकते हैं।

धनु (Sagittarius )

आज आपके लिए प्रसन्नता वाला दिन रहेगा। आज आपको कई सुखद सूचनाएं प्राप्त होंगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी अभियान में जीत मिल सकती है, लेकिन धन संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा ,नहीं तो आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। आपके कुछ रुके हुए काम आपकी परेशानी बना सकते हैं । जिनको आप को पूरा करना ही होगा। किसी संपत्ति को खरीदने की इच्छा आपकी पूर्ण हो सकती है।

मकर (Capricorn)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं को लेकर के आएगा। किसी परिवार के सदस्य कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन आप क्रोध पर नियंत्रण रखें और गलत शब्दों के प्रयोग से बचें । आपका कोई पुराना राज आपके परिवारिक सदस्यों के बीच में आ सकता है, जो अभी तक आपने छुपा कर रख रखा था। वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।

कुंभ  (aquarious)

आज के दिन आप लोगों से बातचीत करके ही बड़े-बड़े कार्य सुलझा सकते हैं। आज आप उन्हें बड़े अधिकारियों का विश्वास जीतने में सफल होंगे। आज आप अपने जूनियर से संबंध अच्छे बनाएं अन्यथा नुकसान उठा सकते हैं। किसी मित्र के द्वारा आपको कुछ सरप्राइज प्राप्त हो सकता है।

मीन (Pisces)

आज आपके व्यापार के लिए काफी मन्दा दिन रहेगा। लेकिन काफी संघर्षों के बाद कुछ मामलों में सफलता मिलती नजर आएगी। फिजूलखर्ची करने की वजह परिवार के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा । बढ़ते हुए खर्चे पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधित कष्टों में आज कमी आ सकती है।

जन्मदिन विशेष:

दिनांक 18 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होगा । 9 मूलांक  को जन्म लेने वाले जातक शारीरिक रूप से वरिष्ठ एवं पराक्रमी होते हैं। स्वभाव से उग्र होते हैं। यह जातक विपरीत बात पर तुरंत भड़क जाते हैं। जीवन के मध्य काल में यह जातक लक्ष्य प्राप्ति में सफल होते हैं । यह जातक दिखावा इत्यादि में विश्वास आवश्यकता से अधिक करते हैं। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद प्रायः बना ही रहता है ।अनुशासन के परम भक्त होते हैं। यह जातक अपनी प्रतिभा एवं श्रम के बल पर समाज में एक सम्मानीय स्थान बनाने में सफल रहते हैं।

शुभ दिनांक : 8.18,27

शुभ अंक : 1,2,5,9,27,72

शुभ माह  : 2,6,8,10,

शुभ वर्ष 2025,2036,2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा भगवान महादेव 

शुभ रंग : केसरिया,लाल, पीला 

कैसा रहेगा यह वर्ष

 इस वर्ष राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *