मनाया गया दलाई लामा का 87 वां जन्मदिन

समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं ने दलाईलामा का मनाया 87वाँ जन्मदिन |

दिल्ली :- तिब्बती धर्मगुरु परमपावन दलाई लामा जी का जन्मदिन दिल्ली स्थित मजनू के टीले पर तिब्बती समाज के द्वारा बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म छह जुलाई, 1935 को पूर्वी तिब्बत में हुआ था। धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन आज मजनू के टीले स्थित सेंट्रल तिब्बतियन स्कूल में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दलाईलामा की लंबी आयु की कामना लिए पूजा-अर्चना की गई व तिब्बती बच्चो के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। दलाई लामा के जन्मदिन पर भारत तिब्बत समन्वय संघ की दिल्ली प्रान्त महिला विभाग की अध्यक्ष संध्या सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । इस दौरान तिब्बती समाज के लोगो से संघ के राष्ट्रीय सह मंत्री युवा विभाग तेजस चतुर्वेदी जी ने मुलाकात भी की एवं संघ का उद्देश्य कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बत की आजादी के लिए संघ हर तरह से तिब्बती समाज के साथ खड़ा है यह भी अवगत कराया।

क्या बोले पदाधिकारी:

प्रान्त अध्यक्ष संध्या ने बताया कि जिस प्रकार दलाईलामा जी सम्पूर्ण विश्व मे शांति के मार्ग पर चलकर तिब्बत की आजादी की लड़ाई लड़ रहे है उसके लिए सन 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वह सम्पूर्ण संघ परिवार की तरफ से उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है और भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में भी उनके अनुयायी हैं, जो उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं। इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ की दिल्ली प्रान्त अध्यक्ष संध्या सिंह ,राष्ट्रीय सह मंत्री युवा विभाग तेजस चतुर्वेदी जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुणाल यादव,अजीत एवं अन्य संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *