DELHI NEWS : लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवार पर लिखे विवादित नारे,जांच में जुटी पुलिस।

नई दिल्ली :- दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की दीवारों पर विवादित नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। दीवारों पर ‘चुनाव का बहिष्कार’ करने की बात कही गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं।

क्या है पूरा मामला :

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस की दीवारों पर कई जगह लाल रंग से ‘बॉयकॉट इलेक्शन’ के नारे लिखे गए हैं। मालूम हो, शनिवार 25 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान संपन्न कराया जाना है। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजों में अज्ञात नंबर से कॉल किया गया और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और पता चला कि यह कॉल फर्जी हैं। चुनाव बहिष्कार स्लोगन पर एबीवीपी ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी की तरफ से कहा गया है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब दिल्ली का युवा मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहता है, इसके लिए बेहद उत्साहित है, तो इस तरह के अलोकतांत्रिक नारे लिखे गए।