Delhi News : केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी, दुर्गेश पाठक को जमानत


नई दिल्ली :- दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअल पेशी के दौरान स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने यह आदेश दिया।

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, आशीष माथुर, शरद रेड्डी, और विनोद चौहान भी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है, जबकि अन्य आरोपियों की सुनवाई आगे भी जारी रहेगी।

केजरीवाल पर आबकारी नीति में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। मामले में आगे की सुनवाई 25 सितंबर को होगी, जिसमें केजरीवाल की हिरासत को लेकर फिर से निर्णय लिया जाएगा।