Delhi News : जी 20 सम्मेलन का हिस्सा बनेगा सरस आजीविका मेला


नई दिल्ली :-
ग्रामीण विकास मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित होने वाला सरस आजीविका मेला 9 व 10 सितंबर को प्रगति मैदान में हो रहे 20 सम्मेलन का हिस्सा बनेगा ।
जी 20 सम्मेलन में उड़ीसा व उत्तराखंड के स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है जो पूरे देश के चुनिंदा ग्रामीण उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे ।
ग़ौरतलब है कि इस समय पूरे देश में 84 लाख से ऊपर स्वयं सहायता समूहों से 9 करोड़ 63 महिलाएँ ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई है जो स्थानीय संसाधनों के इस्तेमाल से ग्रामीण उत्पादों का निर्माण करके विभिन्न बाज़ारों व ई -मार्केटिंग के प्लेटफ़ॉर्म पर बिक्री करती है ।
सरस की शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी । राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान व ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयासो से आज ग्रामीण उत्पादों के बिक्री के क्षेत्र में देश का प्रमुख प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है ।
जी 20 सम्मेलन में लग रहे सरस में लगभग सभी राज्यों के चुनिंदा उत्पादों की नुमाइश की जाएगी ।