अब दिल्ली में संतों ने खोला ‘काली’ की निर्माता के खिलाफ मोर्चा

लिखित शिकायत देकर की लीना के खिलाफ कार्यवाही की मांग

नई दिल्ली:- मंगलवार को दिल्ली संत महामंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के महामंत्री महंत नवल किशोर दास जी महाराज,महंत धीरेंद्र पुरी जी महाराज और महामंडलेश्वर कंचन गिरी जी महाराज द्वारा ‘माँ काली’ फ़िल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई और उनकी पूरी टीम के खिलाफ हिंदुओं की भावना को आहत करने के लिए थाना उस्मानपुर के एस.एच.ओ सुखराम पाल ,डीसीपी संजय सैन (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली) और दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को लिखित शिकायत दी और इस विषय पर उचित धाराओं के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही करने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

विवादित पोस्टर से मचा बवाल:

आपको बता दें कि हाल ही में एक फ़िल्म के पोस्टर ने एक बार फिर हिन्दू भावनाओं को भड़काने का काम किया है। पोस्टर पर लोगों का गुस्सा इस बिगड़े माहौल में आग में घी जैसा काम किया है। वामपंथी फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने ‘काली’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। यही नहीं लीना ने मां काली के एक हाथ में LGBT(लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल,ट्रांसजेंडर) का झंडा भी दिखाया है,इसके बाद इस फिल्म को लेकर हिंदू भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सभी ओर लीना पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *