DG of Tihar removed after allegations of Mahathag : महाठग के आरोपों के बाद हटाए गए तिहाड़ के डीजी

 संजय बेनीवाल होंगे नए डीजी

नई दिल्ली:- ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप लगने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है। गोयल की जगह अब संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया है। सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल में संरक्षण के एवज में 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला किया गया है। सुकेश ने बीते दिनों दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर संदीप गोयल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बता दें कि दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बीते दिनों उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन और गोयल पर कई आरोप लगाए थे।

दिल्ली के गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेश कुमार की ओर शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक, 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी और डीजी जेल का तबादला कर अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वहीं, अब उनके स्थान पर 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को नया डीजी जेल बनाया गया है। बेनीवाल इससे पहले स्पेशल कमिश्नर (पर्सेप्शन मैनेजमेंट एंड मीडिया सेल) के पद पर तैनात थे।