स्पाइसजेट को डीजीसीए का नोटिस 18 दिनों में आठ बार हुई दिक्कतें

नई दिल्ली:-पिछले कुछ दिनों से स्पाइसजेट विमानों में खराबी की लगातार सामने आ रही घटनाओं पर नागरिक उड्डयन महानियंत्रक (डीजीसीए) ने सख्त हो गया है। डीजीसीए की तरफ से बुधवार को स्पाइसजेट प्रबंधन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिसमें पिछले दिनों लगातार इनकी विमान सेवाओं में आ रही दिक्कतों पर जवाब मांगा गया है। डीजीसीए के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियम, 1937 के तहत सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाओं को सुनिश्चित करने में नाकाम रही है। डीजीसीए की तरफ से यह कदम पिछले 18 दिनों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद उठाया गया है। डीजीसीए द्वारा सितंबर 2021 में स्पाइसजेट के ऑडिट में पाया गया कि कलपुर्जों के आपूर्तिकर्ताओं को नियमित आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे कलपुर्जों की कमी हो रही है।ज्ञात हो कि मंगलवार को दिल्ली-दुबई उड़ान को फ्यूल इंडिकेटर में खराबी होने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। इससे पहले जबलपुर जा रही फ्लाइट में अचानक धुंआ भर जाने से उसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई थी। ऐसी ही पिछले दिनों 8 घटनाएं सामने आने के बाद डीजीसीए सख्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *