पुलिस कर रही खास एप बेस्ड डिवाइस की तैयारी
नई दिल्ली:- शहरों में अधिकांश लोग सिर्फ इसलिए परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान नहीं बना पाते ,क्योंकि उन्हें घर को ताला लगा कर बाहर जाना महफूज नहीं लगता। शहरों में बंद घरों में चोरी की घटनाएं आम हैं। लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने इसका भी हल निकाल लिया है। बहुत जल्द विभाग एक एप बेस्ड डिवाइस के जरिए आपके घर की रखवाली करेगी। इस तकनीक के जरिए एक खास डिवाइस और एप पर काम किया जा रहा है। पुलिस द्वारा बनाए जा रहे यह तकनीक ऐसे लोगों को दिया जाएगा जो घर से बाहर जा रहे हैं या किसी कारण से घर कुछ समय तक बंद कर जाएंगे।
ऐसे करेगा काम:
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा दिए गए इस डिवाइस को घर के अंदर लगा दिया जाएगा,जिसे दिल्ली पुलिस ही संचालित करेगी। अगर घर बंद रहने पर कोई व्यक्ति घर में घुसने की कोशिश करेगी तो इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को मिल जाएगी। बताया जाता है कि भविष्य में इस डिवाइस को सैटेलाइट के मदद से पुलिस के मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ने का भी प्लान है ताकि पुलिस कड़ी निगरानी रख सके।
ऐसे मिलेगा डिवाइस:
बता दें कि इस डिवाइस को पाने के लिए लोगों को दिल्ली पुलिस के पास रजिस्टर करना होगा। इसका शुल्क होगा या नहीं ,ये अभी तय नहीं है।