नोएडा।
नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) को शुरू करने की अनुमति शासन से मिल गई है। जिला अस्पताल में दो विभाग में तीन सीट पर डीएनबी कोर्स शुरू होगा। इसमें दो सीट गायनी विभाग में और एक सीट मेडिसिन विभाग में होगी। इस कोर्स में प्रवेश नीट के माध्यम से होंगे। जिला अस्पताल में एमबीबीएस पास छात्र यह कोर्स कर सकेंगे। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही कोर्स में प्रवेश कर कक्षाओं को संचालित किया जाएगा।