संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने किया सदर तहसील का औचक निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर :- उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता की शिकायतों और समस्याओं के निवारण के लिए जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। कुल 90 शिकायतें दर्ज की गईए जिनमें से नौ का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया। जिला पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सदर तहसील का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप कराने एवं आने.जाने वालों के साथ सद्व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिलाधिकारी ने आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की और आम जनता की शिकायतों की निगरानी की। चार शिकायतें दर्ज की गईए एक का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई की जाएजन शिकायत प्राप्त करने वाले विभागों से संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत निवारण के दौरान शिकायतकर्ता भी उपस्थित रहें। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों का अनुश्रवण उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से सुनिश्चित किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा, एसीपी इकोटेक.1 पवन गौतम, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमारए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थेजेवर तहसील में कुल 45 शिकायतें जनता द्वारा दर्ज कराई गई तथा तीन शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण किया गया। दादरी तहसील में जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 41 शिकायतें दर्ज कराई गई तथा पांच शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही सुनिश्चित किया गया