भड़के केजरीवाल ने बताया गन्दी राजनीति
नई दिल्ली:- दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 लोकेशन पर ईडी की छापेमारी की गई। इस छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे गंदी राजनीति बताया और कहा कि इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 लोकेशन पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की छापेमारी की गई। गौरतलब है कि ईडी की तरफ से शराब घोटाले के मामले में अभी तक एक गिरफ्तारी समीर महेन्द्रू की हुई है, जबकि विजय नायर की गिरफ्तारी सीबीआई ने की है। आरोप है कि इंडो स्प्रिट्स के मालिक समीर महेंद्रू का 2021-22 नई एक्साइज पॉलिसी बनाते हुए उसमें गड़बड़ी करने और इस पॉलिसी को लागू करने मेंअहम रोल है। आरोपी समीर महेंद्रू जो कि मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं, उन्होंने 1 करोड़ रुपये दिनेश अरोड़ा की मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए। दिनेश अरोड़ा, मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी बताए जाते हैं। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में दिनेश अरोड़ा का भी नाम है। शक है कि दिनेश अरोड़ा के जरिए लाभ मनीष सिसोदिया तक पहुंचा। आरोप है कि आबकारी नीति को लेकर दर्ज एफआईआर में आरोपी अर्जुन पांडे ने एक बार तकरीबन 2 से 4 करोड़ रुपये इंडो स्प्रिट्स के मालिक समीर महेंद्रू से विजय नायर के जरिए लिए भी थे। विजय नायर इन लोकसेवकों (एक्साइज अधिकारी) का मीडियेटर और करीबी बताया जाता है।
केजरीवाल ने बताया गन्दी राजनीति:
ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?