नोएडा : थाना सेक्टर-20 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक घायल

नोएडा : सेक्टर-20 पुलिस और लुटेरे के बीच मंगलवार रात को डीएलएफ मॉल के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर संदिग्ध ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली संदिग्ध के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान अजीत (27 वर्ष) पुत्र शिवकरन, निवासी जेजे कॉलोनी, सेक्टर-17ए, नोएडा के रूप में हुई है। अजीत का मूल निवास फतेहपुर जिले के बड़ीगांवा गांव में है। अजीत एक शातिर लुटेरा और वाहन चोर है, जो नोएडा में मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अजीत के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइ‌किल स्प्लेंडर (बिना नंबर प्लेट) और एक .315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया। तमंचे में एक जिंदा और एक खोखा कारतूस भी मिला। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार, अजीत अक्सर युवाओं और महिलाओं से मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। अब पुलिस उसके अन्य आपराधिक मामलों की जांच कर रही है।