:- एनडीएमसी ने लिया ये फैसला
नई दिल्ली:- दिल्ली में मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली की सड़कों पर कीचड़, जल भराव की समस्या भी सामने आने लगी है। ऐसे में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब नई दिल्ली क्षेत्र में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सड़कों की कटाई और खुदाई का काम नहीं हो सकेगा। मॉनसून के मौसम को देखते हुए तीन महीने तक सड़क काटने और खोदने पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि विशेष परिस्थिति में सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लेकर काम कराए जा सकते हैं।
क्या कहता है एनडीएमसी:
एनडीएमसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फैसला लोगों की सहूलियत को देखते हुए लिया गया है। एनडीएमसी का कहना है कि बारिश के दिनों में ट्रैफिक जाम, सड़कों पर जल भराव और गड्ढों की परेशानी से जूझना पड़ता है। ऐसे में एनडीएमसी अपने क्षेत्र में किसी भी तरह कि असुविधा नहीं होने देना चाहता है। पालिका परिषद क्षेत्र के लिए सड़क काटने या खोदने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन अगर इस जमीन पर अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है, वहां भी सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति से इमरजेंसी कार्य को छोड़कर, सड़क की कटाई या खुदाई पर प्रतिबंध रहेगा। मॉनसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले से जारी किसी भी सड़क की कटाई का काम जो पहले से ही चल रहा है, उस स्थान को साफ-सुथरा, समतल और अच्छी तरह से बहाल करने का फैसला लिया गया है।