Exit Poll Result 2024 : एग्जिट पोल में BJP को मिली खटाखट सीटे , प्रचंड बहुमत का अनुमान।


नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरणों की वोटिंग खत्म हो गई, जिसके बाद जिसका लोगों को एग्जिट पोल का बेसब्री से इंतजार था। और जब एग्जिट पोल जारी कर दिए गए तो एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बंपर बहुत मिलता दिख रहा है। सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को 350 से अधिक सीटों का अनुमान जताया गया है, जिससे बीजेपी में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा है।खैर यह तो अभी एग्जिट पोल ही है,असल नतीजे तो 4 जून 2024 को ही जारी किए जाएंगे और तभी साफ हो पाएगा कि 2024 का सिकंदर कौन है। जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 120 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, लेकिन पार्टी के नेता अभी भी बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी , और आखिर फेज में 1 जून को वोट डाले गए। अब सभी को बड़ी ही बेसब्री के साथ नतीजों का इंतजार है।इंडिया टीवी-सीएनएएक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 से 401 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को 109 से 139 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि अन्य के खाते में 28 से 38 सीटें जाति दिख रही है।

4 जून को गिनती के बाद जारी किए जाएंगे नतीजे।

देश मे एग्जिट पोल तो तमाम एजेंसियों ने जारी कर दिए, लेकिन एग्जैक्ट पोल तो 4 जून 2024 को ही जारी किए जाएंगे। सभी 543 सीटें के नतीजे जारी होने में बस अब एक दिन बचा है, इन सब के बीच एग्जिट पोल के बाद भी विपक्षी गठबंधन के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो बीजेपी अभी और भी सीटें बढ़कर आने की बात कर रही है। राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है. यह उनका फैंटेसी पोल है.’ वहीं जब विपक्षी INDIA गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295 सीट आने वाली है।