Ghaziabad : एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी कर लड़की ने बनाया वीडियो, पुलिस ने 17000 का लगाया जुर्माना

:- लड़की को बीच सड़क पर कार खड़ी करकर रैंप वॉक करना पड़ा भारी

:- पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कांटा ₹17000 का चालान

गाजियाबाद :- आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाकर पोस्ट करने की एक होड़ सी लगी हुई है। वीडियो बनाने के चक्कर में नवयुवक अपनी जान की बाजी तक लगा रहे हैं। और अब कार के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट करना तो मानो एक ट्रेंड बन गया हो। मगर गंभीर बात यह है कि लोग वीडियो के चक्कर में खुद की और दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं वह यातायात का उल्लंघन भी कर रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से सामने आया है

क्या है ताजा मामला

रविवार को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र मे एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी करके वीडियो बनाई फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा जिसके बाद गाजियाबाद यातायात पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार का ₹17000 का चालान काट दिया है। अब पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की लाल कार के सामने खड़ी है और अपना वीडियो बनवा रही है। वहीं दूसरी तरफ एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां तेजी से आ रही है जिस कारण हादसे का डर यहां बना हुआ है

अब तक क्या हो गया कार्रवाई

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए लड़की की गाड़ी का 17 हजार रुपए का चालान कर दिया। वहीं गाजियाबाद थाना साहिबाबाद (Sahibabad) क्षेत्र में लड़की के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही दूसरे स्टंटबाज पर भी कार्रवाई की तैयारी की जारी है।