28 फीसदी बढ़ोतरी से भर गया सरकार का खजाना
नई दिल्ली:- महंगाई से भले ही आम आदमी की कमर टूट रही हो,लेकिन जुलाई माह सरकार के खजाने के लिए बेहद शुभ रहा। इस माह सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन से रिकॉर्डतोड़ वसूली की। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह में जीएसटी कलेक्शन 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया। जुलाई में सीजीएसटी कलेक्शन 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,800 करोड़ रुपये हो गया और एसजीएसटी कलेक्शन 32,400 करोड़ रुपये से 32,800 करोड़ रुपये हो गया। यही नहीं इस माह आईजीएसटी कलेक्शन 75,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 79,500 करोड़ रुपये हो गया।
बता दें कि जुलाई 2021 में माल और सेवा कर संग्रह 1,16,393 करोड़ रुपये था। इस संदर्भ में मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में संग्रह दूसरा सबसे अधिक है। अप्रैल 2022 में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।