ग्रेटर नोएडा :- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इन दिनों बाबा बागेश्वर धाम सरकार की भागवत कथा चल रही है। इसी के चलते आज बुधवार को दिव्य दरबार का आयोजन किया गया लेकिन इस बीच भारी भीड़ उमड़ पड़ी पहले तो आयोजकों ने वीआईपी पास और पत्रकार पास की एंट्री पर रोक लगा दी मगर उसके बाद भी हालात बेकाबू होने के बाद भगदड़ मच गई और कई लोग बेहोश होकर गिर गए। इस भगदड़ में कई लोगों को गंभीर चोट आई है। यहीं नहीं कुछ को करंट लग गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भगदड़ मचने मचने से एक गंभीर रूप से घायल होने वालों में बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादातर शामिल हैं। कुछ महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट लगी है। एक महिला के आंख के ऊपर चोट आई है। बेहोश होने के बाद कुछ लोगों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है।
हालात काबू से बाहर कई लोगों को लगा करंट
बुधवार को बाबा बागेश्वर दरबार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ की एक वजह आज दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं के पर्चे खोले जाने थे। इसीलिए आज पंडाल में लाखों लोग पहुंचे । ज्यादा होने की वजह से हालत काबू से बाहर हो गए और भगदड़ मच गई, जिसमें काफी लोग बेहोश होकर गिर गए। जानकारी के अनुसार अफरा तफरी आगे की तरफ मची क्योंकि वीआईपी पास वालों के लिए आगे की तरफ छोटे गेट से एंट्री कराई जा रही थी। वह बिजली का तार होने की वजह से कुछ लोगों को करंट लगा जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।