आईजीआई विश्व का 13वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, एटलांटा सबसे व्यस्त

 2021 में 3.7 करोड़ यात्रियों ने भरी उड़ान

नई दिल्ली:- दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) वर्ष 2021 में यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का 13 वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है। 2020 में आईजीआई फुटफॉल के मामले में 16 वें स्थान पर था। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के अनुसार, 2021 में इस एयरपोर्ट से 3.7 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की,जबकि 2020 में 2.8 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी। जाहिर है 2021 में आईजीआई में पिछले साल के मुकाबले इस साल 30.3 फीसदी अधिक यात्रियों ने यात्रा की। आंकड़ों के मुताबिक 2021 में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में अमेरिका का अटलांटा रहा, जहां 7.6 करोड़ यात्री, डलास फोर्ट वर्थ पर 6.2 करोड़ यात्री और डेनवर से 5.9 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। 

गौरतलब है कि 2021 में प्लेन की आवाजाही के मामले में, दिल्ली एयरपोर्ट से 3.3 लाख विमानों ने उड़ान भरी, जबकि 2020 में महज 2.5 लाख विमानों ने उड़ान भरी थी।

एसीआई रखता है डेटा पर नज़र:

 एसीआई (एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ) 717 सदस्यों के साथ दुनिया के हवाई अड्डों का व्यापार संघ है। यह 185 देशों में 1,950 हवाई अड्डों का संचालन करता है। नया डेटा 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 2,600 से अधिक एयरपोर्ट पर ट्रैफिक देखने के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *