पोस्टर पर ‘मोदी’ तो नाराज हुए ‘केजरीवाल’


वन महोत्सव कार्यक्रम से बनाई दूरी,केंद्र सरकार पर लगाए गम्भीर आरोप


नई दिल्ली:- दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच की खींचतान अब जगजाहिर है। केजरीवाल और उनके मंत्री तो एलजी और केंद्र सरकार को लेकर लगातार मुखर हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। इसी क्रम में अब केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पहले तो दिल्ली पुलिस द्वारा जबरन प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगाए गए,फिर पोस्टर हटाने की धमकी भी दी गई।

नाराज केजरीवाल ने वन महोत्सव से बनाई दूरी:


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार का ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम था, जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी दोनों को शामिल होना था। लेकिन एन वक्त पर पुलिस ने आकर दिल्ली सरकार के सरकारी आयोजन में खलल डाल दिया। यह पुलिस पीएमओ के निर्देश पर भेजी गई है। पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फ़ोटो वाला बैनर लगाया गया और कहा कि इसको हटाया तो कार्रवाई होगी। गोपाल राय ने कहा कि हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक बनाया गया। पुलिस को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और पीएम मोदी के बैनर नहीं लगाने चाहिए।’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अब उन्होंने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया। मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार के कार्यक्रम को पीएम मोदी के राजनीतिक कार्यक्रम में बदल दिया गया है। राय ने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि मोदी केजरीवाल से डरते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सत्येंद्र जैन को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया। अब उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।
हालांकि इन आरोपों पर दिल्ली पुलिस या पीएमओ की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *